- Advertisement -
सोशल मीडिया के दौर में हंसी-मजाक के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है,अकसर आपके मोबाइल पर ही कुछ ना कुछ ऐसा आ जाता है,जो आपके गुदगुदाने लगता है। ये रोज का काम है,हर दिन नया वीडियो देखकर आप भी उसे आगे शेयर करने में जुट जाते हैं। आज हम भी आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो हंसी का खजाना कहलाएगा। द वाइल्ड कैप्चर नाम के हैंडल से इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला (Woman) बकरी के साथ सेल्फी वीडियो (Selfie Video) बना रही है।
बकरी चुपचाप खडी ये सब देख रही है। कुछ देर बाद जब बकरी को गुस्सा (Goat gets Angry) आता है तो वह महिला को टक्कर मारने के लिए कुछ पीछे हटती है,ऐसा वह दो मर्तबा करती है। लेकिन टक्कर मारने में जब वह सफल नहीं हो पाती तो तीसरी मर्तबा वह महिला को अपने सिर से जोरदार टक्कर मारती है। लेकिल वीडियो बना रही महिला को इस दौरान इस बात का जरा सा भी अहसास नहीं होता कि बकरी से उसे किस तरह का खतरा बना हुआ था। वीडियो को देखकर लोग कई तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।
- Advertisement -