- Advertisement -
Women Protest : सुंदरनगर। सुंदरनगर के ललितनगर की जनता रिहायशी इलाके व स्कूल के नजदीक शराब का ठेका खोलने के खिलाफ सड़कों पर उतर गई हैं। मंगलवार को महिलाओं ने स्कूली बच्चों, नगर परिषद के प्रतिनिधियों, बीजेपी की महिला नेत्रियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। ललितनगर की जनता शराब के ठेके को शिफ्ट करने की मांग कर रही है।
इस अवसर पर महिलाओं ने एसडीएम को मांग पत्र सौंपा, जिसमें तत्काल प्रभाव से सीआरपीसी धारा 133 के तहत कार्रवाई अमल में लाने का आग्रह किया गया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि यहां पर शराब का ठेका सुप्रीम कोर्ट के नियमों पर किसी भी सूरत में खरा नहीं उतरता है। ठेके के दायरे में हनुमान मंदिर, स्कूल समेत रिहायशी कस्बा है। उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया है। यहां से शराब के ठेके को तत्काल प्रभाव से अन्य जगह के लिए शिफ्ट किया जाए।
- Advertisement -