- Advertisement -
पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा में एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न (Dowry harassment) और मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस को सौंपी शिकायत में महिला ने साफ कहा कि पति एक बाइक के साथ-साथ 50 हजार रुपए कैश की मांग कर रहा है। शिकायत के बाद माजरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पांवटा इलाके की पीड़िता शोबिया पुत्री लियाकत ने पुलिस से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
विवाहिता ने शिकायत (complaint) में कहा कि मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार उसका निकाह दो साल पहले सहारनपुर (Saharanpur) के खैरी निवासी रूमान के साथ हुआ था। कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष वाले उससे मारपीट कर दहेज की मांग कर लगे। पति भी अपने परिजनों की बातों में आकर उससे बाइक व कैश की डिमांड करने लगा। ससुरालवाले उसे काफी तंग कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि माजरा पुलिस ने की है।
- Advertisement -