- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। महिला ने अपने पति को नशा मुक्त केंद्र में नशा छुड़वाने के लिए भेजा, लेकिन उसके साथ वहां पर मारपीट हुई। जिसके कारण बाद में उसके पति की मौत (Death) हो गई। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत परवाणू पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच (Investigation) शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem Report) के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा और जांच आगे बढ़ेगी।
महिला ने परवाणू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति जसविंद्र सिंह व जेठ देवेंद्र सिंह दोनों शराब पीने की लत से ग्रस्त थे। उन्होंने दोनों की शराब को छुड़वाने के लिए 19 अगस्त को नशा मुक्ति केंद्र परवाणू में फोन पर संपर्क किया। इसके बाद इसी नशा मुक्ति केंद्र से उसी शाम को तीन लोग एक निजी गाड़ी से उनके घर में आए और उन्होंने दोनों को उनकी गाड़ी में बिठा दिया और वह लोग नशा मुक्ति केंद्र (Drug de-addiction center) चले गए।
इसके बाद 20 अगस्त को यह अपने ससुर हरि सिंह व मौसा सुरेंद्र सिंह के साथ इस नशा मुक्ति केंद्र परवाणू में गए और दोनों की फीस व अन्य सामान दे कर वापस लौट आए। 23 अगस्त को शाम के समय नशा मुक्ति केंद्र से फोन आया कि उनके पति की हालत काफी नाजुक है और उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ेगा। जिस पर नशा मुक्ति केंद्र वाले रात को उसके पति को लेकर तीन लोग गाड़ी में घर आए तथा यह उनके साथ गाड़ी में बैठ कर सेक्टर -32 अस्पताल (Hospital) में चली गई।
वहां पर जब उसके पति को अस्पताल ले जाने के लिए स्टैचर पर लेटाया तो उसने देखा कि उसके पति की दोनों कलाईयों दोनों टांगों में नीचे की तरफ बांधने के निशान पड़े थे और मुंह व अन्य शरीर पर मारपीट (Beating) के काले निशान थे। महिला ने कहा कि केंद्र में इसके पति के साथ मारपीट की गई। दूसरी ओर मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी योगेश रोल्टा ने कहा कि इस बारे में शिकायत मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कारवाई शुरू की है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा कि आखिर क्या हुआ था।
- Advertisement -