-
Advertisement
Sarkaghatअग्निकांडः महिला के पिता ने लगाए साजिश के आरोप, Police से जांच की मांग की
मंडी। सरकाघाट के छोटा समाहल गांव में बुधवार को हुए भयंकर अग्निकांड में नया मोड़ आ गया है। महिला के पिता सोहन सिंह और मामा मोहन लाल ने आग लगने की इस घटना को साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी और उसके दो मासूम बच्चों की मौत एक हादसा नहीं, बल्कि उनको सोच समझी चाल है। इस संबंध में पिता और मामा ने पुलिस( Police) को एक शिकायत पत्र भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी व उसके बच्चों को जिंदा जलाया गया है। डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि मायके वालों का शिकायत पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: शहीद अंकुश ठाकुर के घर सांत्वना जताने पहुंचे Rathore, कांग्रेस कमेटी के फंड से स्मारक बनाने का किया
शिकायत पत्र में बताया कि जब आग लगी को कविता ने अपने पति मनोज को फोन पर सूचित किया था । इसके बाद मनोज ने अपने ससुर को फोन किया था कि वह जल्दी आ जाएं घर में आग लगी है। जब पिता, मामा और अन्य मायके वाले घटना स्थल पर पहुंचे थे तो उन्हें कुछ संदेहास्पद लगा। वहां पहुंच कर ऐसा लग रहा था कि महिला और दोनों बच्चों जान बच सकती थी पर उनको बचाया नहीं गया। कविता ने अपने पति मनोज कुमार को बताया था कि दरवाजे पर किसी ने बाहर से कुंडी लगा दी है। उसका दामाद जब तक घर पहुंचा, तब तक सब कुछ तबाह हो चुका था। घर के दूसरे कमरे में केरोसिन की भरी हुई दो कैनी रखी हुई थीं। दोनों कैनी मौके पर नहीं मिलीं। दरवाजे पर केरोसिन की बदबू आ रही थी। वहीं आज महिला के पैतृक गांव के शवदाह गृह में उसका अंतिम संस्कार किया गया। दोनों बच्चों को दफनाया गया।