- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिका (America) की स्पोर्ट्स अपैरल मकेर्स कंपनी नाइकी (Nike) पर महिलाओं ने लैंगिक असमानता (Gender inequality) के आरोप लगाए हैं। पिछले साल अगस्त में कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर (Corporate headquarter) में काम करने वाली चार महिलाओं ने कंपनी पर केस कर लिंग को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया था। इनका आरोप था कि एक समान काम करने के बावजूद उन्हें पुरुषों की तुलना में काफी कम सैलरी दी जाती है, उनका प्रोमोशन रोका जाता है और वर्क प्लेस में अच्छा सलूक भी नहीं किया जाता है।
उस दौरान यह महिलाएं नाइकी पर सामूहिक मुकदमा (Collective law suit) दर्ज करवाना चाहती थी। केस करने वाली महिलाओं के साथ इस मुहिम में कंपनी की कम से कम 500 महिलाएं होंगी। नाइकी उन चार महिलाओं से केस लड़ने के लिए तैयार थी लेकिन सामूहिक मुकदमा हारने पर अक्सर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का उन्हें डर था। लेकिन अब फेडरल जज ने कहा कि कंपनी यह तय नहीं कर सकती है कि मामला सामहिक मुकदमे के तहत दर्ज होगा या नहीं। इससे पहले ऐसे ही आरोप गूगल और उबर पर भी लग चुके हैं।
- Advertisement -