- Advertisement -
ऊना। नशे के कारोबार में चोखी कमाई देख अब महिलाएं भी इस धंधे में उतर आईं हैं। ताजा मामले में पकड़ी गई महिला और नशे की भारी भरकम खेप से पुलिस भी सकते में हैं। हालांकि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर नशे के सामान को जब्त कर लिया है, लेकिन अब नशे के कारोबार में महिलाओं की भी भागीदारी पुलिस की टेंशन बढ़ाने लगी है।
बहरहाल, ऊना के हीरा थड़ा में पुलिस ने छापेमारी कर पुलिस ने एक घर से 1.23 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने चूरा पोस्त रखने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि हीरा थड़ा गांव में चूरा पोस्त बेचने का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने योजनाबद्ध से एक घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को चूरा पोस्त की बड़ी खेप बरामद हुई।
महिला ने अपने कमरे में बोरियों में भरकर चूरा पोस्त छिपाकर रखा हुआ था, जिसका वजन करीब 1 क्विंटल 23 किलोग्राम था। पुलिस ने घर में चूरा-पोस्त रखने के आरोप में भूपिंद्र कौर निवासी हीरा थड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी हरोली अजय राणा ने बताया कि पुलिस ने चूरा पोस्त को भी कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि महिला को अदालत में पेश कर रिमांड लेने की मांग की जाएगी, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
- Advertisement -