- Advertisement -
ऊना। सिटी चौकी ऊना के तहत मोहल्ला गुरुसर में एक विवाहिता ने पति की गैरमौजूदगी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान ऊषा देवी पत्नी रविंद्र कुमार निवासी ऊना के रूप में हुई है। महिला गुरुसर मोहल्ला स्थित एक किराए में अपने पति संग रहती थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया। ऊषा देवी की शादी तीन वर्ष पहले रविंद्र कुमार से हुई थी, जिससे दो वर्षीय बेटी भी है। रविंद्र कुमार शहर फोटोग्राफर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रविंद्र कुमार रविवार देर शाम अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था। जबकि पत्नी व दो वर्षीय बच्ची घर पर थी। ऊषा देवी ने देर रात्रि अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। मकान मालिक ने ऊषा देवी को फंदे पर लटका हुआ देख तुरंत इसकी सूचना पुलिस व पति को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुसिल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया। महिला ने फंदा क्यों लगाया, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस मृतक महिला के पति के भी बयान दर्ज कर रही है और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
- Advertisement -