- Advertisement -
नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) के बीजेपी विधायक बलराम थवानी से पिटती दिखीं एनसीपी नेता नीतू तेजवानी के मामले में एक नया ट्विस्ट आया है। दरअसल घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मार खाने वाली नीतू ने सोमवार को उन्हें राखी बांध दी। नीतू ने कहा, ‘उन्होंने बोला, ‘मैं तुझे बहन मान के चला हूं, बहन की तरह ही मैंने तुझे थप्पड़ मारा था और मेरा कोई गलत विचार नहीं था।’ मैंने उनको भाईसाहब मान लिया है, समाधान सबने मिल कर किया है।’ वहीं महिला एनसीपी नेता को पीटने वाले बीजेपी विधायक बलराम थवानी को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सामने आए वीडियो में गुजरात के बीजेपी विधायक (BJP MLA) बलराम थवानी एक पानी के कनेक्शन की समस्या लेकर आई एक महिला एनसीपी नेता को पीटते दिख रहे हैं। पीड़िता के मुताबिक, बलराम के समर्थकों ने उनके पति को भी डंडों से पीटा (Beaten)। वीडियो वायरल (Video viral) होने के बाद एमएलए थवानी का कहना है कि मेरी मंशा उन्हें चोट पहुंचाने की नहीं थी।
ऐसा अनजाने में हुआ, मैं अपनी गलती स्वीकारता हूं, मैं उनसे माफी मांगूंगा।’ बताया जा रहा है कि महिला (lady) नीतू तेजवानी एनसीपी की वार्ड प्रभारी है और अपने इलाके में पानी के पाइप लाइन काटे जाने को लेकर विधायक से बात करने गई थी। इसी दौरान किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद विधायक ने महिला को लात से भी बुरी तहर पीटा।
- Advertisement -