- Advertisement -
हमीरपुर। मंडी जिला के सरकाघाट में बुजुर्ग महिला से क्रूरता मामले में प्रदेश महिला आयोग चेयरमैन डेजी ठाकुर ने हमीरपुर पहुंच कर पीड़ित बुजुर्ग महिला और उसके परिजनों से अकेले में मुलाकात की है। हमीरपुर पुलिस के पहरे में पीड़ित महिला को सर्किट हाउस लाया गया। जहां पर प्रदेश महिला आयोग चेयरमैन डेजी ठाकुर ने बातचीत कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडीसी हमीरपुर रत्न गौतम, एसपी अर्जित सेन भी मौजूद रहे।
प्रदेश महिला आयोग चेयरमैन डेजी ठाकुर ने कहा कि सरकारघाट की बुजुर्ग हमीरपुर में अपनी बेटी के पास रह रही थी। महिला से मिलकर सारी जानकारी जुटाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को सीएम भी पर्सनली देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला को आश्वासन दिया गया है कि उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला को पुलिस सुरक्षा के साथ मंडी जिला के लिए रवाना किया गया है।
- Advertisement -