Home » खेल » एचपीयू की महिला क्रिकेट टीम रोहतक रवाना
एचपीयू की महिला क्रिकेट टीम रोहतक रवाना
Update: Tuesday, October 9, 2018 @ 10:35 AM
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम हरियाणा के रोहतक के लिए रवाना हो गई है। यह टीम इतिहास में पहली बार हिमाचल की तरफ से हिस्सा लेगी। हिमाचल की टीम का पहला मैच 11 अक्टूबर को अलीगढ़ की टीम के साथ होगा। टीम के साथ प्रभारी अनिल गुलेरिया और कोच दिव्या प्रकाश भी रवाना हुए हैं।

अनिल गुलेरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि महिला क्रिकेट टीम का सात दिवसीय कैंप महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज में संपन्न हो गया है। क्रिकेट टीम में प्राची चौहान (कैप्टन), शालिनी कौंडल, परीक्षा, आस्था, अनंता, अंकिता, शालु वर्षा, ठाकुर वर्षा सिंह, बबीता, रंजना, आशा देवी, पल्लवी, गीता और मोनिका को टीम में शामिल किया गया हैं। प्रबंधक अनिल गुलेरिया ने कहा कि हरियाणा के रोहतक में आयोजित होने वाली इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में भाग लेंगी। वहीं, कोच दिव्या प्रकाश ने बताया की टीम ने कड्डी मेहनत की है और इतिहास रच कर वापस आएंगी।