- Advertisement -
इटावा (यूपी)। महिला ने अपनी इज्जत बचाने के लिए रेप की कोशिश कर रहे आरोपी को ऐसी सजा दी है कि वह सारी उम्र जख्म देख रोता रहेगा। मामला यूपी के इटावा का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां एक आदमी महिला से रेप करने के इरादे के साथ उसके घर में घुस गया। जब वह महिला पर झपटा, तो महिला भी आपे से बाहर हो गई और आरोपी से भिड़ गई। महिला ने आरोपी को खंभे से बांध दिया और फिर उसका प्रायवेट पार्ट काट दिया। बहरहाल, बताया जा रहा है कि बसरेहर इलाके के दुर्गापुर गांव में मंगलवार रात को अंधरे का फायदा उठाकर एक आदमी रेप के इरादे से महिला के घर में घुस गया और महिला को दबोच लिया। इज्जत बचाने के लिए महिला ने साहस दिखाया और आरोपी को बंधक बना लिया। उसने शख्स को खंभे से बांधकर उसका लिंग काट डाला। इसके बाद उसने खुद ही स्थानीय पुलिस को फोनकर पूरे घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेप की कोशिश करने वाले शख्स को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। देर रात साहसी महिला की ओर से आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ
बसरेहर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उधर, इलाके में महिला के साहस की लोग भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें, यूपी में भी नाबालिग से रेप के दोषी को मौत की सजा होगी। एटा में मासूम की रेप के बाद हत्या से क्षुब्ध सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया है कि महिला और बाल अपराध से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम ने अफसरों से कहा है कि अपराधियों व अराजकतत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए। इस पर समझौता करने वाले सिपाही से लेकर जिले के कप्तान तक की जवाबदेही तय की जाए।
- Advertisement -