- Advertisement -
बिलासपुर। उपमंडल घुमारवीं (Ghumarwin) में एक महिला का शव घर से कुछ ही दूरी में खेत में बनाए गए पानी के टैंक में मिला है। बताया जा रहा है कि महिला के सभी परिवार के सदस्य किसी शादी समारोह में गए थे। महिला घर में अकेली ही थी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामला उपमंडल घुमारवीं के तहत ग्राम पंचायत कपाहड़ा में सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला हुक्मी देवी उम्र करीब 53 साल गांव मोहड़ा, डाकखाना कपाहड़ा तहसील घुमारवीं घर में अकेली थी। महिला का परिवार एक शादी समारोह में गया था, जब वह सुबह घर पहुंचे तो महिला घर पर नहीं थी। परिजनों ने अपने स्तर पर उसे आसपास ढूंढा, लेकिन उन्हें महिला नहीं मिली। इस दौरान खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति को खेतों में सिंचाई के लिए बनाए गए पानी के टैंक (Water Tank) में महिला का शव पड़ा हुआ देखा। व्यक्ति ने तुरंत इस बात की सूचना पंचायत प्रधान और परिजनों को दी।
मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला के शव को टैंक से बाहर निकाला, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक तौर पर परेशान थी। वहीं, घुमारवीं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घुमारवीं अस्पताल (Ghumarwin Hospital) में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है।
- Advertisement -