- Advertisement -
नाहन। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के ग्रामीण इलाके की एक विवाहिता ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर कालाअंब पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी शिकायत में इलाके की एक महिला ने बताया कि शादी के कई साल बाद उनके बच्चे नहीं हैं।
ऐसे में उनके पड़ोस का एक शादीशुदा व्यक्ति उसे अपशब्द बोलता है और आए दिन तंग करता है। इस मामले की शिकायत स्थानीय पंचायत में भी की गई थी। उस दौरान आरोपी ने उससे माफी मांग समझौता कर लिया। लेकिन अब फिर से आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -