- Advertisement -
शिलाई। उपमंडल शिलाई में एक महिला की खाई में गिरने से मौत (Deadbody)हो गई है। क्षेत्र की अजरोली पंचायत के जासवी गांव की 40 वर्षीय अत्तरो देवी पत्नी सुंदर सिंह घास काटने गई जंगल गई थी। जंगल में ही गहरी खाई में महिला का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि अतरो देवी अपने घर से दिन के समय पशुओं के लिए घास लेने गई थी। जब देर शाम तक भी वह घर नहीं लौटी तो परिजनों के साथ ग्रामीण उसे ढूंढने निकले।
घंटों तक चले सर्च अभियान के बाद महिला एक खाई में गिरी पड़ी मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। उधर, रोहनाट पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Advertisement -