Home » आस-पड़ोस » पंजाब : महिला से 10 लोगों ने एक ही रात में दो बार किया गैंगरेप
पंजाब : महिला से 10 लोगों ने एक ही रात में दो बार किया गैंगरेप
Update: Sunday, October 14, 2018 @ 12:15 PM
चंडीगढ़। पंजाब के कपूरथला जिले के दो गांवों में 24 साल की एक महिला के साथ एक ही रात में 10 लोगों ने दो बार गैंगरेप किया। सभी आरोपी महिला के परिचित थे। पुलिस ने 10 में से 4 आरोपियों को दबोचा है। बाकी की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।
यह वारदात 10 अक्टूबर को हुई।
पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह एक ड्रग एडिक्ट के चंगुल में आकर ड्रग तस्करी के धंधे में आ गई थी। भोलू नाम के व्यक्ति ने महिला को सोनू से मिलवाया, जो ड्रग्स की तस्करी करता है। सोनू के कहने पर सिरी नाम के व्यक्ति ने महिला को किराए का कमरा दिलवाया था।
उस रात को हुआ यह
10 अक्टूबर की रात सिरी ने अपने घर पर जन्मदिन की पार्टी बुलाई। उसमें महिला और 10 दोस्तों को बुलाया गया था। उसी रात सिरी और उसके दोस्तों ने महिला को पास के खेतों में ले जाकर दो बार बारी-बारी से गेंगरेप किया। महिला ने बयान में कहा है कि घटनास्थल के पास ही लाउडस्पीकर चल रहा था, जिससे उसके चीखने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी।