-
Advertisement

यह कैसा फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन, महिलाओं को घंटों करना पड़ा इंतजार
Last Updated on January 3, 2020 by Vishal Rana
संजीव कुमार/गोहर। सिविल अस्पताल गोहर (Civil Hospital Gohar) में शुक्रवार को होने वाले फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन (Family Planning Operation) कैंप में दर्जनों महिलाओं को कैनुला लगाकर कतार में डॉक्टरों की टीम का घंटों इंतजार करना पड़ा। बावजूद इसके साम के साढ़े 4 बजे तक भी डॉक्टर अस्पताल में महिलाओं का ऑपरेशन करने नहीं पहुंच सके। बता दें कि अस्पताल में फैमिली प्लानिंग का ऑपरेशन करने लगभग 35 महिलाएं पहुंची थीं, जिन्हें प्राथमिक तौर पर एनएसथीसिया से उपचारित हेतू कैनुला सुबह से ही लगा दिया गया था। उधर, महिलाओं के परिवार सदस्यों तथा परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उनका कहना है कि अस्पताल परिसर में डॉक्टरों (Doctor) की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी ने SP Office में किया सरेंडर
महिलाओं का कहना था कि जब डॉक्टरों को मंडी से आने में देरी थी तो महिलाओं को पहले से ही कैनुला लगाकर लंबा इंतजार क्यों करवाया। महिलाओं बताया कि उन्हें अपने नवजात बच्चे को भी दूध पिलाने में विलंब हुआ है। लोगों का मानना है कि जब प्रदेश के मुखिया के गृह क्षेत्र में ऐसे हाल है तो दूसरी जगह अस्पतालों की क्या हालत हो सकती है। वहीं इस पर जब गोहर अस्पताल के प्रभारी डॉ. कुलदीप से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि लेप्रोस्कोपी वाली दूरबीन खराब हो गई, जिससे खासकर उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश कुमार ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन को लेकर जोनल अस्पताल मंडी में भी कैंप का आयोजन करवाया गया था, जिसमें देरी का कारण रहा है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें