दहेज के लिए करते थे परेशान, अब ले ली जान
Update: Monday, July 17, 2017 @ 1:43 PM
पंजाब पुलिस के कर्मचारी की बेटी की मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर जड़ा आरोप
राजिंदर कुमार/गुरदासपुर। गुरदासपुर के गांव चोड़ सिधवां में पंजाब पुलिस के कर्मचारी हरदीप सिंह की बेटी नवदीप कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। नवदीप कौर के परिजनों ने बेटी की मौत के लिए उसके ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि नवदीप कौर की शादी निर्वेर सिंह के साथ हुई थी जोकि गांव लखोवाल का रहने वाला है।
शादी के चार महीने के बाद ही ससुराल वालों ने दहेज को लेकर लड़की को परेशान करना और मारना-पीटना शुरू कर दिया।गर्भवती होने के बाद भी नवदीप के साथ मारपीट की गई, जिसके चलते उसके बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां नवदीप कौर की भी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दर्ज किए परिजनों के बयान
नवदीप कौर की मां का कहना है कि उसकी बेटी को ससुराल की ओर से दहेज़ में 11 लाख रुपए या फिर गाड़ी की मांग को लेकर परेशान किया जाता था नवदीप की शादी को 6 महीने हो चुके थे और वह गर्भवती थी। दो दिन पहले ही नवदीप की सास और नन्द ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके चलते उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। नवदीप कौर को 2 दिन बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मामले की पुष्टि एसएचओ मखन सिंह ने मामले की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।