- Advertisement -
कुल्लू। वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Forest Minister Govind Singh Thakur) के गृह जिला कुल्लू (Kullu) में वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाली महिला मजदूरों ने दिहाड़ी बढ़ाने की मांग की है। नर्सरी में काम करने वाली सैकड़ों महिला मजदूरों को ढाई सौ रुपये दिहाड़ी मिल रही है, लेकिन ढाई सौ रुपये दिहाड़ी पर काम करने से परिवार का खर्चा पूरा करने में दिक्कत हो रही है। महिलाओं ने सरकार व वन विभाग (Forest Department) से मांग की है कि ढाई सौ रुपये से साढ़े तीन सौ रुपये दिहाड़ी की जाए।
महिला मजदूर वीना देवी ने बताया कि वह पिछले 2 साल से वन विभाग की नर्सरी में ढाई सौ रुपये दिहाड़ी पर मजदूरी कर रही हैं। इससे घर का खर्चा पूरा नहीं हो रहा है और परिवार का पोलन पोषण करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरी बढ़ाए। दिहाड़ी साढ़े तीन सौ या चार सौ की जाए, इससे महिला मजदूरों को परिवार के पालन पोषण में मदद मिलेग| उन्होंने कहा कि महंगाई के दौर में ढाई सौ रुपये दिहाड़ी से गुजारा नहीं हो रहा है।महिला मजदूर मीरा देवी ने बताया कि ढाई सौ रुपये दिहाड़ी पर काम करने से घर का खर्चा पूरा करना मुश्किल है। महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए मेहनत मजदूरी कर रही हैं। कोरोना (Corona) संकट में 3 माह तक कोई काम नहीं हुआ, जिससे परिवार का पालन पोषण में दिक्कत हो रही है। उन्होंने सरकार व वन विभाग से मांग की है कि मजदूरी साढ़े तीन सौ दिहाड़ी दी जाए।
- Advertisement -