- Advertisement -
ऊना। उपमंडल के दुलैहड़ में मंगलवार को लापता हुई महिला और ढाई साल की बच्ची के केस में नया मोड़ आ गया है। पुलिस छानबीन में पता चला है कि महिला सोसायटी जाने से पहले घर से तमाम गहने, नकदी, आधार कार्ड, कपड़े और सभी तस्वीरें लेकर बेटी के साथ निकली थी।
जिस कारण पुलिस इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र मान रही है। जिसमें खुद महिला भी शामिल हो सकती है। डीएसपी हरोली कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस महिला का सुराग लगाने में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को महिला अपनी बच्ची सहित सोसायटी से नकदी निकलवाने गई थी। उसने करीब 28 हजार रुपये की नकदी सोसायटी से निकलवाई और कुछ देरी बाद उसी सोसायटी के सचिव को महिला ने फोन कॉल कर अपनी और अपनी बेटी की किडनैपिंग की जानकारी दी थी।
- Advertisement -