-
Advertisement
शिलाई: अनियमितता के आरोप महिला प्रधान और 3 वार्ड सदस्य निलंबित
शिलाई। जिला सिरमौर (Sirmour) के शिलाई की कोटी उतरऊ पंचायत की महिला प्रधान और 3 वार्ड सदस्यों को विकास कार्यों में अनियमितताएं (Irregularities) पाए जाने पर पद से निलंबित (Suspended) कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने अनियमितता मामले की प्रारंभिक जांच के बाद ये कारवाई अमल में लाई है। इन सभी जनप्रतिनिधियों को अगले आदेशों तक पंचायत के सभी कार्यों से बाहर कर दिया है। अगले आदेश तक चारों प्रतिनिधि पंचायत के किसी भी कार्य में भाग नहीं ले सकते हैं।
11 लाख के घोटाले का आरोप
बताया जा रहा है कि पंचायत के लोगों ने विकास कार्यों में अनियमितता के आरोप लगाए थे, जिसकी जांच प्रशासन की ओर से गठित टीम ने की। जानकारी मिली है कि पंचायत में छह विकास कार्यों में 11 लाख रुपये (Scam of 11 lakh) की अनियमितताएं बरती गईं हैं। उसके बाद पंचायत प्रधान उषा चौहान, वार्ड सदस्य इंदिरा देवी, कंवर राणा और सतपाल को नोटिस जारी किए गए थे। इसका संतोषजनक जवाब न मिलने पर अगले आदेश तक पंचायत प्रधान व तीनों वार्ड सदस्यों को निलंबित कर दिया है। जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अब मामले में आगामी जांच की जाएगी। उधर, प्रधान ने अभी आरोपों को निराधार करार दिया, साथ ही इसे राजनीति से प्रेरित (Politically Motivated) बताया।