-
Advertisement
हरिपुरधार: नशा माफिया के खिलाफ सड़कों पर उतरीं महिलाएं, दी चेतावनी
हरिपुरधार। उपमंडल संगडाह के हरिपुरधार क्षेत्र में नशा माफिया (Drugs Mafia) के खिलाफ कार्रवाई न होने से गुस्साई महिलाएं और स्थानीय लोग रविवार को लोग सड़क पर उतर पड़े। महिलाओं ने नशा विरोधी रैली निकाली। सीएम को ज्ञापन भेजा और नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
महिलाओं ने कहा कि पहले भी उन्होंने हरिपुरधार में नशे के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया था। महिलाओं ने बताया कि हाल ही में एक नशा गिरोह ने 14 अगस्त को एक व्यक्ति की हत्या (A Person Murdered) कर दी है, जिसके परिवार में पत्नी और दो छोटी लडकियां हैं। राजेंद्र ठाकुर की हत्या मामले में पुलिस ने अभी तक 3 आरोपियों को ही पकड़ा है। महिलाओं का आरोप है कि इस आपराधिक मामले में कुछ और लोगों के भी तार जुड़े हुए हो सकते हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस अपराधिक मामले से चिट्टा गेंग के 5 से 6 लोग संलिप्त हैं। रैली निकालने वाली महिलाओं ने प्रशासन को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हरिपुरधार के होटलों, ढाबों, नाई की दुकानों, परचून की दुकानों में चल रहे नशे के कारोबार को बंद नहीं किया गया तो वे फिर से सड़कों पर उतरेंगी।
हत्यारों को सख्त सजा मिले
महिलाओं ने कहा कि युवाओं का भविष्य नशे के कारोबार (Drug Syndicate) के कारण खराब हो रहा है और पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। पुलिस प्रशासन की नाक तले इस अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। इससे युवाओं का भविष्य और सामाजिक वातावरण भी खराब हो रहा है। महिलाओं ने प्रशासन और पुलिस प्रशासन से एक बार फिर नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है और नशाखोरी का व्यापार करने वालों और राजेंद्र उर्फ पप्पू के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देने का आग्रह किया है।