- Advertisement -
तभी ठगों ने उसे फिर से फोन किया कि इतनी ही रकम और जमा करवाओ, ताकि इनाम के 25 लाख खाते मेंडाले जा सकें। उस समय महिला के पास पांच हजार ही थे तो उसने ठगों से कहा कि वह थोड़ी देर में बकाया रकम का इंतजाम कर जमा करवा देगी। पास खड़े लोगों ने माजरे को समझते हुए महिला से पैसे जमा न करवाने का आग्रह किया, लेकिन जब तक वह महिला कुछ समझती ठग उसके खाते 5000 रुपये निकालकर रफूचक्कर हो चुके थे। ठगों का फोन नंबर भी स्विच आफ हो चुका था।
- Advertisement -