- Advertisement -
मेलबर्न। भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) ने श्रीलंका को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Womens’s T-20 World Cup) के अपने अंतिम लीग मैच में शनिवार को 7 विकेट रौंदते हुए भारत ने ग्रुप ए में टॉप किया। इसी के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है। भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है। श्रीलंका (Srilanka) को हराकर भारत ने अपने ग्रुप के सभी मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह पक्की कर ली है। इससे पहले खेले गए तीन मुकाबलों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया था।
India top Group A!
An excellent performance sees them beat Sri Lanka by seven wickets with 33 balls remaining ?#T20WorldCup | #INDvSL
??️ https://t.co/pRG3mR1qkU pic.twitter.com/kkxjs7KvpM
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 29, 2020
मुकाबले की शुरुआत में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने सबसे ज्यादा 33 और कविशा दिल्हारी ने 25 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से राधा यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14.4 ओवर में 3 वेकेत गंवाकर बड़ी आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ओपनर शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स (नाबाद) और दीप्ति शर्मा (नाबाद) ने क्रमशः 17, 15,15 और 15 रन बनाए।
टीमें-
भारत: हमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमाह रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।
श्रीलंका: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), उमेश थिमाशिनी, हसिनी परेरा, हनसिमा करुणारत्ने, शशिकला सिरिवर्धने, हर्षिता मादावी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), निलक्षी डी सिल्वा, काविशा दिलहारी, सात्या संदीपनी, उदेशिका प्रावोधनी।
- Advertisement -