-
Advertisement
मणिपुर में शांति बहाली के लिए महिलाएं मशाल लेकर सड़कों पर उतरीं
इंफाल। मणिपुर (Manipur) में पिछले करीब एक महीने से लगातार जारी हिंसा (Violence) का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ा है। तंग आकर अब महिलाओं ने राज्य में शांति लाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। राज्य में हो रही हिंसा की निंदा करने के लिए कई जिलों में सैकड़ों महिलाएं शनिवार रात सड़कों पर उतरीं। इंफाल (Imphal) के पूर्व- पश्चिम, थौबल और काकचिंग जिलों में शाम सात बजे से रात आठ बजे तक सड़कों पर महिलाएं इकट्ठी हुईं और रैली (Rally) निकाली। इस दौरान महिलाओं के हाथ में मशालें (Torch Rally) थीं।
कोंगबा में मीरा पैबी की नेता थौनाओजम किरण देवी ने कहा कि हम सब सरकार और केंद्र सरकार से बहुत निराश है। वे हिंसा को रोकने और सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहे हैं। सड़कों पर उतरी महिलाओं ने म्यांमार से अवैध अप्रवासियों की घुसपैठ का भी विरोध किया। महिलाओं ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। बता दें, मणिपुर में एक महीने पहले भड़की मीतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है। राज्य सरकार ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए 11 जिलों में कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया था और इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध (Internet Blockage) लगा दिया है।
यह भी पढ़े:Manipur violence:पूर्व आर्मी चीफ ने पीएम मोदी से की ये अपील, मणिपुर में हालत बदतर