- Advertisement -
नई दिली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow)के इमामबाड़ा परिसर ( Imambara campus)में अब महिलाओं को शॉर्ट्स (Shorts)पहनकर आने पर एंट्री (Entry)नहीं दी जाएगी। जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के दिए सुझावों पर यह फैसला लिया है। इसके अलावा इमामबाड़ा में प्रोफेशनल फोटोग्राफी (Photography)और वीडियोग्राफी (Videography) पर भी रोक लगा दी गई है। यहां आने वाले पर्यटकों को पूरे शरीर को ढंक कर आना होगा। यहां तैनात सिक्योरिटी गॉर्ड (Security Gurad)इस बात का ख्याल रखेंगे कि कोई शख्स जिसने शॉर्ट्स पहने हों वो इमामबाड़ा में प्रवेश न कर सकें।
जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि छोटे कपड़े पहनने वाली महिलाओं को इमामबाड़ों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसा फैसला इसलिए लिया गया है क्योकि यह लोग सदियों पुराने स्मारकों की पवित्रता को बरकरार रखना चाहते हैं। गार्ड और गाइड को भी इस तरह के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनके मुताबिक़, इमामबाड़े में लोगों के अशोभनीय कपड़े पहनकर आने की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में तय किया गया है कि इमामबाड़ों में पर्यटक अब गरिमामय वस्त्र पहनकर ही प्रवेश कर सकेंगे।
इमामबाड़ों के आसपास छोटे कपड़े पहनकर घूमते हुए लोगों को देखकर शिया धर्म गुरुओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग उठाई थी।
- Advertisement -