-
Advertisement
दिवाली पर महिला ने पहना लाइट वाला लहंगा, लोगों ने कहा- ‘बिजली देवी’
नई दिल्ली। दिवाली (Diwali) पर बिजली की झालरों (Light Series) से घर, मंदिर को सजाने की परंपरा है। दीये भी जलाए जाते हैं। हर कोई अलग-अलग तरह के टिमटिमाती हुई लाइट्स लगाकर अपने घरों को सजाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहे एक वीडियो में एक महिला ने घर सजाने वाली लाइट्स अपने कपड़ों में ही लगवा ली। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिवाली के लिए लोग ऐसे ही कपड़े को परफेक्ट (Perfect) बता रहे हैं।
लाइट वाला लहंगा
varsha.yadav नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर हुए वीडियो में एक महिला को घाघरा चोली पहनते हुए देखा जा सकता है। देसी अंदाज में तैयार हुई इस महिला ने घाघरे के साथ जो चुनरी पहनी है, उसमें ढेर सारे रंग-बिरंगे लाइट्स लगे नजर आते हैं। लाइट्स से जगमगाते दुपट्टे को महिला अपने शरीर पर लपेटती नजर आती है। इस जगमगाते आउटफिट को देख हर कोई हैरान है। हालांकि, जिस तरह से ये महिला इस ड्रेस को पहन रही हैं] ये काफी मजेदार लग रहा है।
लोगों ने दिया नया नाम
वीडियो पर करीब 5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं और ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट (Comment) किया है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘कहां पर मिलेगी ऐसी लुगड़ी में भी लेकर आऊंगा मेरी लुगाई के लिए।’ दूसरे ने लिखा, ‘जब सास कहे कुछ चमक-दमक वाले कपड़े पहनो।’ एक ने लिखा, ‘श्रीमती बिजली देवी।’ वहीं चौथे ने लिखा, ‘इसे कहते हैं असली दिवाली की तैयारी।’