-
Advertisement
महिला आरक्षण बिलः पीएम मोदी ने छुए महिला कार्यकताओं के पांव , बीजेपी मुख्यालय में जश्न
महिला आरक्षण बिल(Women Reservation Bill) को लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी मिल जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) आज शुक्रवार के दिन बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। महिला आरक्षण बिल पास होने पर आज बीजेपी मुख्यालय (BJP Headquarters) में जश्न मनाया जा रहा है। यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने पार्टी की महिला कार्यकताओं का अभिवादन किया और कुछ महिला कार्यकर्ताओं के पैर भी छुए। इसके बाद महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं (Mahila Morcha workers) ने पीएम मोदी का ढोल नगाड़ों और फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
राज्यसभा में पास हुआ महिला आरक्षण बिल
महिला आरक्षण बिल पिछले कल राज्यसभा (Rajya Sabha) में पास हो गया है। दिनभर की लंबी चर्चा के बाद इसे पास कर दिया गया। इस बिल के पक्ष में 214 वोट पड़े, जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं किया। महिला आरक्षण बिल को बुधवार को लोकसभा से मंजूरी मिली थी। लोकसभा(loksabha) ने भी इस बिल को दो तिहाई बहुमत के साथ पास किया था। इसके पक्ष में 454 और विरोध में दो वोट पड़े थे।
PM Shri @narendramodi attends the Nari Shakti Vandan-Abhinandan Karyakram at BJP HQ. https://t.co/VgjNlEurTb
— BJP (@BJP4India) September 22, 2023
प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ भारतीयों को दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण है। उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों (Indian) को बधाई दी। पीएम ने कहा कि ‘मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया। इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन सच्च में खुशी देने वाला है। संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत करते हैं।
उन्होंने कहा कि यह महज एक विधान नहीं है, यह उन अनगिनत महिलाओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे देश को बनाया है। भारत उनके लचीलेपन और योगदान से समृद्ध हुआ है। जैसा कि हम आज मनाते हैं, हमें अपने देश की सभी महिलाओं की ताकत, साहस और अदम्य भावना (Emotion) की याद आती है। यह ऐतिहासिक कदम यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि उनकी आवाज़ को और भी अधिक प्रभावी ढंग से सुना जाए।