-
Advertisement
Himachal : फतेहपुर में लकड़ी तस्करों ने निजी भूमि पर खैर के पड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी, मामला दर्ज
रविन्द्र चौधरी/ रैहन। हिमाचल के फतेहपुर (Fatehpur) में खैर तस्करों ने एक बुजुर्ग महिला सोनो देवी की निजी भूमि (Private land) से खैर के पेड़ काट लिए हैं। मामला उपमंडल फतेहपुर की पंचायत खेहर के गांव कुठण्दल से सामने आया है। बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत (Complaint) पुलिस चौकी रैहन व वन विभाग कार्यालय रैहन को दी। अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि 28 जनवरी को उनकी मलकीयती भूमि से चार खैर के पेड़ तस्करों ने काट लिए थे। जिसकी शिकायत अगले ही दिन पुलिस चौकी और वन विभाग (Forest Department) को दी गई थी।
यह भी पढ़ें: इंदौरा में काट डाले खैर के पेड़, वन विभाग की टीम ने पकड़े 23 मौछे
महिला ने बताया कि अभी यह गुत्थी सुलझी नहीं थी कि तस्करों ने दोबारा तीन दिन पहले उसकी निजी भूमि से खेर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी। महिला ने बताया कि मामले की शिकायत दोबारा से पुलिस चौकी और वन विभाग को दे दी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं इस बारे में वन विभाग में तैनात वन रक्षक साहिल कौंडल ने बताया कि महिला की शिकायत विभाग के पास पहुंची है। विभाग मामले में छानबीन कर रहा है। वहीं पुलिस चौकी रैहन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group