- Advertisement -
होली (चंबा)। होली प्रोजेक्ट का काम कामगारों की हड़ताल के चलते अनिश्चितकाल के लिए ठप पड़ गया है। आज सुबह से प्रोजेक्ट की कुछ साइट्स पर काम ठप पड़ा हुआ है। उधर, यहां काम कर रही कंपनी प्रबंधन हड़ताल की बात सिरे से खारिज कर रहा है। बता दें कि 3 माह से मजदूरी न मिलने से गुस्साए पीआरडब्ल्यू के तहत काम में लगे श्रमिकों ने यह हड़ताल शुरू की है। गौर हो कि इस कबायली क्षेत्र के लोग इस समय बर्फबारी के लिए साधन जुटा लेते हैं तो वहीं 3 माह से लटकी मजदूरी के चलते इन मजदूरों को भारी बर्फबारी के बीच खाने-पीने की चिंता सता रही है। सूत्रों की मानें तो मजदूरों को खाने तक के लाले पड़ गए हैं तथा कंपनी फंड न होने की बात कह रही है।
प्रोजेक्ट की विभिन्न साइटों में से कुछ ही साइटों पर काम जारी है। लिहाजा इस सारे प्रकरण से माल-वाहक वाहन भी यहां फंसे पड़े हैं। परियोजना से जुड़े लोग अब भी दुविधा में है तो वहीं हड़ताल की बात को सिरे से खारिज कर रहे कंपनी प्रबंधन के रवैये से भी बात बनती नहीं दिखती। उधर, जब इस संदर्भ में गैमन कंपनी के जीएम बी चौबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परियोजना का काम चला हुआ है तथा उन्होंने हड़ताल होने की बात से इंकार किया। सूत्रों की माने तो विगत दिनों भी प्रोजेक्ट की कुछ साइटों पर काम हड़ताल के चलते ठप पड़ गया था। वहीं कंपनी प्रबंधन इस बार भी पहले की तरह हड़ताल की बात से मुकरता आया।
- Advertisement -