- Advertisement -
हमीरपुर। शहर से आठ किमी दूर नाल्टी रोड पर मरयाणा में डंगे में दबकर यूपी के एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मजदूर के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को मरयाणा में यूपी के बदायूं निवासी सुखपाल व शामपाल डंगे का काम में लगे हुए थे। इसी दौरान शामपाल पानी पीने के लिए थोड़ी दूरी पर गया तो पीछे से डंगा बैठ गया। मौके पर काम कर रहा सुखपाल डंगे व चट्टान के बीच फंस गया।
- Advertisement -