- Advertisement -
चंबा। सड़क निर्माण कार्य के दौरान मिस्कर में हाथ आने से एक मजदूर बुरी तरह घायल हो गया है। मजदूर की उंगुलियां मिक्सर में आकर कुचल गई हैं। मिक्सर में हाथ आने के बाद मजदूर को चुवाड़ी अस्पताल (Hospital) लाया गया, जहां से उसे टांडा (Tanda Hospital) रेफर कर दिया।
बता दें कि चुवाड़ी (Chowari) के तहत जोत मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। निजी ठेकेदार के अधीन काम करने वाले सोलता निवासी नारायण सिंह का हाथ मिक्सर मशीन में आ गया। इससे उसके दाएं हाथ की उंगलिया बुरी तरह से कुचल गई और काफी खून बह गया।
- Advertisement -