- Advertisement -
ऊना के बाथड़ी स्थित सरिया बनाने वाले नामी उद्योग वर्धमान में बुधवार को पेश आए हादसे के चलते एक महिला समेत 7 कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उद्योग के बायलर में पिघलाने के लिए डाला गया लोहा उबाल खाकर बाहर आ गया और बॉयलर के पास खड़े 7 कामगारों पर इसके छींटे गिरने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
- Advertisement -