-
Advertisement
Protest: सुविधाएं बंद करने के विरोध में मंडी में सड़कों पर उतरे मजदूर, दिया धरना
वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी। राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड (Himachal State Labor Welfare Board) में पंजीकृत मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं (Facilities) को बंद करने के खिलाफ मजदूरों (Laborers) ने मंगलवार को संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मंडी में एक रोष रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मजदूर संगठनों का कहना है कि मनरेगा या अन्य निर्माण कार्यों में पंजीकृत मजदूरों को राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड की तरफ से मिलने वाली वित्तीय सुविधाओ को सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने बंद कर दिया है। इन सुविधाओं की बहाली के लिए संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया है।
सरकार नहीं मानती तो आंदोलन छेड़ेंगे
संयुक्त संघर्ष समिति के राज्य संयोजक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिस सरकार को मजदूरों ने चुनकर भेजा है, अब वही मजदूर विरोधी बन गई है। मजदूरों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और पहले से मिलने वाली सुविधाओं को भी बंद किया जा रहा है। उन्होंने सरकार को स्पष्ट चेतावनी (Warning) दी है कि अगर अगले दो महीनों में मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाएं बहाल नहीं की जातीं तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।