-
Advertisement
9वीं से 12वीं के पाठ्यक्रम में कटौती को कवायद तेज, सरकार को भेजा जाएगा Proposal
धर्मशाला। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सीबीएसई (CBSE) की तर्ज पर 9वीं से 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कम करने के उद्देश्य से पांच सदस्यीय कमेटी (Committee) गठित की गई। कमेटी में बोर्ड उप सचिव अंजलि सैनी, सुदर्शन कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलह अनिल नाग, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह विजय शर्मा व बोर्ड की शैक्षणिक अधिकारी डिंपल कंवर शामिल हैं। गठित समिति की आयोजित कार्यशाला (Workshop) में संबंधित विषय विशेषज्ञों के सुझाव लेने बारे निर्णय लिया गया था। इसी श्रृंखला की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज हिंदी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल और मनोविज्ञान विषय के विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें पाठ्यक्रम पर मंथन करके अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
यह भी पढ़ें: HPBOSE ने D.El.Ed CET परीक्षा की Answer Key दोबारा की अपलोड
ये भी पढ़ेः- HPBOSE: टैट की परीक्षा के लिए Admit Card जारी, ऐसे करें डाउनलोड
हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Board of Education) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि पाठ्यक्रम में कटौती संबंधी बनाए जाने वाले प्रस्ताव पर बोर्ड का विशेष ध्यान बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम की कटौती पर रहेगा। कोविड 19 (Covid-19) महामारी की वजह से शिक्षण दिवस कम होने के कारण पाठ्यक्रम में कटौती विषय विशेषज्ञों से प्राप्त सुझावों के आधार पर ही की जाएगी। शिक्षक (Teacher) इस बात का ध्यान रखें कि छात्रों को विषय का पूर्ण ज्ञान भी प्राप्त हो सके तथा अधिक पाठ्यक्रम के कारण छात्रों पर परीक्षाओं का अधिक दबाव भी ना पड़े। पाठ्यक्रम में कटौती शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए ही होगी। कम किए गए पाठ्यक्रम से परीक्षाओं में प्रश्न ना पूछे जाएं। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करके सरकार के समक्ष रखा जाएगा, ताकि छात्र हित में निर्णय लिया जा सके। शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षस सूद ने कहा कि विषय विशेषज्ञों के सुझावों पर प्रस्ताव तैयार करके सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group