- Advertisement -
मंडी। मंडी-रिवालसर-कलखर सड़क को डबल लेन करने की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। बुधवार को अमेरिका से आए वर्ल्ड बैंक साउथ एशिया क्षेत्र के प्रभारी व उनकी टीम ने इस सड़क का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी व एचपीआरआईडीसी के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान सड़क मार्ग की अलाइनमैंट, सड़क निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता व सड़क मार्ग से जुड़े अन्य पहलुओं को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अलावा शिमला से आए विश्व बैंक एचपीआरआईडीसी विंग के उच्च अधिकारियों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस ज्वाईंट निरीक्षण के बाद विश्व बैंक के अधिकारियों की शिमला में दोबारा उच्च स्तरीय बैठक होगी।
एनएच मानकों के अनुसार करीब 10 मीटर चौड़े बनने वाले इस मार्ग के निर्माण को लेकर वहां पर विस्तृत रूप रेखा बनाई जाएगी। फिलहाल 29 किलोमीटर मंडी-रिवालसर-कलखर डबल लेन सड़क मार्ग के निर्माण कार्य पर विश्व बैंक द्वारा धन की स्वीकृति मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी उपरोक्त सड़क पर अपनी भूमि को चिन्हित कर रहा है, जिसके लिए आजकल पीडब्ल्यूडी व राजस्व विभाग के साथ निशानदेही में जुटा है।
- Advertisement -