- Advertisement -
नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का पहला मैच आज साउथ अफ्रीका (South Africa) और मेजबान इंग्लैंड (England) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच ‘द ओवल’ (The Oval) मैदान पर खेला जाएगा जिसका प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर के तीन बजे से शुरू होगा। टॉस हो चुका है और टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी (Bowling) करने का फैसला किया है। इससे पहले बीते दिन वर्ल्ड कप का रंगारंग आगाज किया गया जहां पर ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) ने सभी टीम के कप्तानों से मुलाकात की।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन (Morgan) और तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) इस मैच से पहले चोटिल हो गए थे लेकिन अब ये दोनों फिट हैं। वहीं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का भी पहले मैच में खेलना तय माना जा रहा है। दूसरी दक्षिण अफ्रीका डेल स्टेन (Dale Steyn) के बिना मैदान में उतरेगी क्योंकि वह चोटिल हैं। बता दें कि विश्व कप इस बार बहुत रोमांचक होगा। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका, दोनों ने एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं किया है इसलिए उनके पास पूरा मौका है कि वह खिताब पर कब्जा कर सकते हैं। बता दें कि 30 मई से शुरु हो रहा है विश्व कप टूर्नामेंट 14 जुलाई तक जारी रहने वाला है।
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, रासी वैन डेर डुसैन, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर, एडिल फेहलुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस
- Advertisement -