- Advertisement -
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा अपॉइंट की गई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) द्वारा विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन को लेकर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री से चर्चा की जा सकती है। इस बैठक के दौरान सेमीफाइनल में टीम को मिली हार के कारणों पर भी बात होगी। बताया गया कि विनोद राय की अध्यक्षता वाली समिति मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से भी बातचीत करेगी। इस समिति में विनोद राय के अलावा में डायना एडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) रिव थोडगे भी शामिल हैं।
वहीं इस बैठक के दौरान अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की रूप रेखा तैयार की जाएगी। विनोद राय ने सिंगापुर से बातचीत में कहा, ‘कप्तान और कोच के ब्रेक से लौटने के बाद बैठक जरूर होगी। मैं तारीख और समय नहीं बता सकता लेकिन हम उनसे बात करेंगे। हम चयन समिति से भी बात करेंगे।’ उन्होंने आगे ब्यौरा देने से इनकार कर दिया। राय ने कहा, ‘भारत का अभियान अभी खत्म हुआ है। कहां, कब और कैसे, जैसे सवालों का मैं आपको कोई जवाब नहीं दे सकूंगा।’ गौरतलब है कि भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। शास्त्री, कोहली और एमएसके प्रसाद को कुछ सवालों का जवाब देना पड़ सकता है। मसलन आखिरी सीरीज तक अंबाती रायुडू का चयन तय था लेकिन अचानक वो चौथे नंबर की दौड़ से बाहर कैसे हो गए।
- Advertisement -