-
Advertisement
साल 2025 तक हर 10 में से 6 लोगों की छिनेगी नौकरी, वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की रिपोर्ट का खुलासा
कोरोना के इफेक्ट शारीरिक तो रहे ही हैं,आर्थिक उससे भी ज्यादा दिखने लगे हैं। वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम (World Economic Forum report) की रिपोर्ट इस बात का खुलासा कर रही है कि साल 2025 आने तक दुनिया भर में हर दस में से छह लोग अपनी नौकरी (Job) खो देंगे। कोरोना काल (Corona period) के दौरान मशीनों के ज्यादा इस्तेमाल को इसका एक प्रमुख कारण बताया गया है। ये रिपोर्ट 19 देशों में प्राइस वाटर हाउस कूपर कंपनी में काम करने वाले 32000 कर्मचारियों पर किए गए सर्वे के बाद सामने आई है। इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर के 40 फीसदी कर्मचारियों को लगता है कि वह अगले पांच साल में अपनी नौकरी खो देंगे,जबकि 56 फीसदी लोगों को लगता है कि वह भविष्य में भी लंबे समय के लिए रोजगार के विकल्प हासिल कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में छुट्टियां मनाकर लौटे, सेंट स्टीफंस कॉलेज के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव
रिपोर्ट में कहा गया है कि 60 फीसदी से ज्यादा वो लोग हैं, जिन्हें ये लगता है कि सरकार उनकी नौकरी को सुरक्षित करे। इसमें ये भी कहा गया है कि 80 फीसदी लोग अपनी योग्यता पर विश्वास करके नई तकनीक को सीखने के प्रति आश्वस्त हैं। वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक मशीनी युग के चलते 8.5 करोड़ नौकरियां खतरे में हैं,जबकि मौजूदा हालात में 9.7करोड रोजगार (9.7 Crore Jobs) सजन की बात कही गई है। हालांकि, इसका दूसरा पहलू ये है कि रिपोर्ट तो नौकरियों पर खतरा बता रही है जबकि कई बड़ी कंपनियां रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही हैं। अमेरिका स्थित टेस्ला कंपनी ने दस हजार वैकेंसी निकाली हैं। ऐसे कई और भी उदाहरण हैं।