-
Advertisement
Narendra Modi के नाम से जाना जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम “मोटेरा”
गुजरात। अहमदाबाद में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अब ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले इसे सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (Motera) के नाम से जाना जाता था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने आज इस स्टेडियम का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया जिसमें इसका नाम बदल दिया गया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे बने इस नवनिर्मित स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता एक लाख 10 हजार हो गई है। इसके साथ ही यह स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को पीछे छोड़ते हुए दर्शक क्षमता के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है।
यह भी पढ़ें: कल से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट, क्या बोले विराट
HM Shri @AmitShah is speaking at the inauguration ceremony of the world’s largest cricket stadium in Motera, Ahmedabad. https://t.co/bbA7v7FbWJ
— BJP (@BJP4India) February 24, 2021
इससे पहले बुधवार सुबह राष्ट्रपति कोविंद ने स्टेडियम पहुंचकर अपनी पत्नी के साथ नवनिर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन किया। इस दौरान वहां गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू, गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
This the worlds largest, biggest cricket stadium of @GCAMotera #NarendramodiStadium at #SardarPatel sports Enclave, Ahmedabad.
Kudos to @narendramodi ji, @AmitShah ji, @KirenRijiju ji, @SGanguly99 dada, @JayShah ji @BCCI. @rohanjaitley 🙏🙏🌹 pic.twitter.com/AAhxam4WRu— Varun Jamwaal (@VarunJamwaal) February 24, 2021
बता दें कि मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। इस स्टेडियम में 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, जो मेलबर्न क्रिकेट मैदान से भी अधिक है। जीसीए स्टेडियम में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए करीब 55,000 टिकटों को बेचने के लिए रखा गया। यहां हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नाकआउट दौर के मुकाबले भी आयोजित किए गए थे। इस ग्राउंड पर आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। यह मुकाबला डे-नाइट होगा जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। ड्रोन कैमरा के साथ लगभग 30 हाई-टेक कैमरों से मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
Ahmedabad will emerge as the Sports Hub of India.
Sardar Vallabhbhai Patel Sports Enclave to have Olympic level sports facilities.
It will be built over 236 acres. pic.twitter.com/PaSmUJy1Kb
— BJP (@BJP4India) February 24, 2021
ये है नए स्टेडियम की खासियत –
यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है, जिसमें तीन एंट्री गेट्स हैं।यह दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें जिम सहित चार विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम हैं।इसके अलावा 25 लोगों की क्षमता वाले 76 कॉर्पोरेट बॉक्स बनाए गए हैं।कार और स्कूटर की पार्किंग व्यवस्था की गई है। जिसमें 4 हजार कार और 10 हजार दो पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था है।विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में तीन प्रैक्टिस ग्राउंड्स, क्लब हाउस, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और एक इनडोर क्रिकेट एकेडमी भी बनाई गई है।स्टेडियम का स्ट्रक्चर ऐसा है कि जब भी कोई खिलाड़ी बाउंड्री मारे तो स्टेडियम में बैठने वाला हर क्रिकेट प्रेमी उस बाउंड्री को देख पाए।दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 11 सेंटर पिचें हैं, यह दुनिया में एकमात्र स्टेडियम हैं, जिसमें मुख्य मैदान पर 11 सेंटर पिचें हैं।यह दुनिया में एकमात्र स्टेडियम है, जिसमें अभ्यास और सेंटर पिच के लिए एक ही मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। यहां बेहतर दृश्यता और परछाई को दूर करने के लिए पूरी गोलाकर छत पर एलईडी लाइट लगी है।यहां मैदान में घास के नीचे रेत का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से भारी बारिश के बावजूद मैच कुछ ही घंटे में दोबारा से शुरू हो सकता है।
Worlds largest cricket stadium #MoteraStadium #PinkBallTest #INDvsENG #IndiavsEngland #Kohli #Root pic.twitter.com/4ELPoyF2YP
— Kavin Parameswaran (@Kavin_13111991) February 24, 2021