- Advertisement -
नई दिल्ली। एक अज्ञात महिला ने दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर (Worlds most expensive footballer), ब्राज़ील (Brazil) के स्टार खिलाड़ी नेमार (Nemar) पर पिछले महीने पेरिस बुलाकर एक होटल में उसका रेप (rape case) करने का आरोप लगाया है। महिला ने दावा किया है कि इंस्टाग्राम पर मेसेज शेयर करने के बाद वे मिले और दोनों ने एक-दूसरे को छुआ लेकिन नेमार आक्रामक तथा हिंसक हो गए और उसकी इच्छा के खिलाफ यौन संबंध बनाए। इस मसले पर नेमार के पिता नेमार सेंटोस सीनियर ने बलात्कार के आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि नेमार ने महिला के साथ सहमति से यौन संबंध कायम किया था।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी पर भी लग चुका है रेप का आरोप
उनके पिता ने कहा कि यह सच नहीं है। उसने कोई अपराध नहीं किया। मेरा बेटा एक बार महिला के साथ डेट पर गया था, उसके बाद वह उस महिला से नहीं मिला। महिला ने पैसों के लिए नेमार को फंसाया है। वह परिवार को ब्लैकमेल कर रही है। बता दें कि नेमार फिलहाल ब्राजील में ही हैं और कोपा अमेरिका की तैयारी कर रहे हैं। साओ पाउलो पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार, नेमार पर पीड़िता की असहमति के बावजूद उसके साथ हिंसक यौन संबंध बनाने का आरोप है। हालांकि, साओ पाउलो पुलिस ने इस शिकायत की कॉपी को गोपनीय बताते हुए देने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, अज्ञात पीड़िता ब्राजील की ही है। बता दें कि नेमार पहले फुटबॉल दिग्गज नहीं हैं जिन पर रेप का आरोप लगा है। इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के खिलाफ भी रेप के आरोप में जांच हो चुकी है।
- Advertisement -