- Advertisement -
बालासिनोर। गुजरात के बालासिनोर (Balasinor) में देश का सबसे अनोखा पार्क बनकर तैयार हो गया है। यह देश का पहला और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डायनासोर संग्रहालय पार्क (Dinosaur Museum Park) है। यह पार्क 121 एकड़ की भूमि पर फैला हुआ है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डायनासोर के जीवाश्म (Fossil) इस जगह पर 1983 में देश के पहले डायनासोर अवशेष पाए गए थे और अगर मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) की मानें, तो उस समय इस जगह डायनासोर के 10 हजार अंडे भी थे। 2003 में इसकी खुदाई के दौरान नर्मदा नदी (Narmada River) के तट पर डायनासोरों की कई नई प्रजातियां (Species) पाई गईं और उनके मस्तिष्क, कमर, पैर और पूंछ के कंकाल भी वहां मौजूद थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बालासिनोर से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रायोली (Rayoli) गांव हमेशा से विशेषज्ञों (Experts) के लिए शोध का केंद्र रहा है और आज के समय में इस जगह को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डायनासोर जीवाश्म स्थल (Dinosaur Fossil Place) भी माना जाता है। वहीं, डायनासोर विशेषज्ञों के अनुसार, लगभग 6.5 मिलियन साल पहले डायनासोर की लगभग सात मिलियन प्रजातियां थीं। कहा जा रहा है कि इस संग्रहालय में देश और दुनिया में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के डायनासोर के अवशेषों (Remains) को थिएटर में 3डी (3D) के माध्यम से दिखाया जाएगा और साथ ही यहां आने वाले लोगों को डायनासोर के बारे में जानकारी दी जाएगी।
- Advertisement -