-
Advertisement
जेल वार्डर के 91 पदों के लिए इस दिन होगी लिखित परीक्षा, यहां देखें डिटेल
Written Exam for Jail Warder: मंडी। हिमाचल प्रदेश कारागार विभाग में जेल वार्डर (Jail Warder in Prisons Department)के पदों को भरने जा रहा है। इसके लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) 28 जुलाई को होनी है। ये परीक्षा राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में होगी और इस में मंडी रेंज के तहत आने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। जेल वार्डर के 91 पदों पर होने वाली ये भर्ती अनुबंध आधार पर होगी। इसके लिए अभ्यर्थी 23 जुलाई के बाद विभाग की वेबसाइट admis.hp.nic.in/hpprisons से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे
मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों के अभ्यर्थी दे सकते हैं परीक्षा
जेल वार्डर के इन पदों की शारीरिक परीक्षा (Physical examination) 17 जनवरी से 10 फरवरी 2024 तक थर्ड बटालियन पंडोह(3rd Battalion Pandoh) के मैदान में आयोजित हुई थी। जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा को पास की है अब उनकी लिखित परीक्षा ली जाएगी। यह लिखित परीक्षा 28 जुलाई 2024 को राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में आयोजित होगी। मंडी रेंज(Mandi Range) के तहत आने वाले मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों के अभ्यर्थी इस परीक्षा केंद्र पर आकर लिखित परीक्षा देंगे।
परीक्षा से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा
लिखित परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना जरूरी है। परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, वायरलेस डिवाइस, ब्लूटूथ डिवाइस और ईयरफोन को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी अतिरिक्त जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177 2628852 पर संपर्क कर सकते हैं।