- Advertisement -
केलांग। लाहुल स्पीति जिला पुलिस के पांच पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जा रहा है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति राजेश धर्माणी ने दी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि शारीरिक क्षमता परीक्षा में सफल अभ्यार्थी 11 अगस्त को सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं।
लिखित परीक्षा दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा 80 अंकों की होगी तथा इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। परीक्षा का स्तर 10+2 के समकक्ष होगा। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान तथा रीजनिंग एप्टीचियूड के प्रश्न शामिल होंगे। पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी ने बताया कि सभी अभ्यार्थी अपने साथ एक पासपोर्ट फोटो, रोल नंबर, नीला या काला वॉल पैन और कार्ड बोर्ड साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि बिना रोल नंबर के किसी भी अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने अभ्यार्थियों से अनुरोध किया किसी प्रकार की समस्या आने की स्थिति में कार्यालय के दूरभाष नंबर 01900-202269 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -