-
Advertisement
WTC Final: भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, कंगारुओं का पहला विकेट गिरा
लंदन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) लंदन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। रोहित ने एक दिग्गज को प्लेइंग-11 से बाहर रखा। ताजा समाचार मिलने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में एक विकेट पर 4 रन बनाए हैं। सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर उस्मान ख्वाजा का शिकार किया।
ख्वाजा ने अच्छी लेंथ पर आई गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश में विकेटकीपर केएस भरत को कैच थमा दिया। उन्होंने 10 गेंद खेलीं लेकिन खाता नहीं खुला। वॉर्नर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ देने के लिए मार्नस लाबुशेन (2*) आए हैं।
रोहित ने टॉस जीतने के बाद जब प्लेइंग-11 के बारे में बताया तो एक दिग्गज स्पिनर और उनके फैंस का दिल टूट गया। ये दिग्गज कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) हैं। अश्विन को इस मैच में मौका मिलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वह अब टीम में अपने अंतिम दिन गिन रहे हैं। इसका कारण उनका केवल एक फॉर्मेट में खेलना और बढ़ती उम्र है।
भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी का लगातार दूसरा फाइनल खेल रही है। साल 2021 में जब डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण का फाइनल खेल गया था, भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया गलतियों से सीखकर अब इतिहास रचने की फिराक में होगी। टॉस गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि इससे बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है। उम्मीद है कि चौथे और पांचवें दिन थोड़ी स्पिन होगी। इस विकेट पर थोड़ी घास है। हम यहां करीब 10 दिन से हैं। मौसम अच्छा रहा है। हमने एक भी सेशन नहीं छोड़ा।
भारत (प्लेइंग-11): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
यह भी पढ़े:ओवल की हरी पिच पर कल भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, टॉस होगा अहम