- Advertisement -
नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने छोटे बच्चों के लिए एक शानदार स्मार्टफोन Qin AI Phone लॉन्च किया है। शाओमी ने चीन में Qin AI Phone के लिए काउडफंडिंग शुरू की है। इस फोन को खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। Qin AI Phone को कंपनी ने पिंक और वाइट कलर में पेश किया है। देखने में ये फोन काफी अच्छा दिख रहा है और लुक के मामले में ये पहली नज़र में काफी हद तक वीडियो गेम जैसा लगता है।
Qin AI Phone को Youpin से खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 399 yuan (करीब 4,250 रुपए) रखी गई है। नए स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो डिस्प्ले में 240×240 पिक्सल्स रिजोलूशन दिया गया है। बच्चों के लिए बनाए गए नए स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो ये कहीं से भी ट्रेडिशनल फोन जैसा नहीं लगता है, बल्कि एक बार में किसी वीडियो गेम डिवाइस जैसा दिखता है। ये फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Qin AI Phone में 4G eSIM सपोर्ट दिया गया है, जो कि कॉलिंग और डेटा के लिए काम आएगा। साथ ही इसमें GPS फीचर भी दिया गया है, जिससे बच्चों को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
पावर के लिए इस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में 1,150mAh Battery दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में GPS, वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4G eSIM का सपोर्ट दिया गया है। फोन में मेसेजिंग और अलार्म के अलावा कई बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बजट फोन होने की वजह से ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही भारत में इस स्मार्टफोन को पेश कर दिया जाएगा।
- Advertisement -