महज 1000 रुपए की बुकिंग पर मिल रहा है शाओमी का यह नोटबुक
Update: Friday, December 28, 2018 @ 1:29 PM
ये हैं फीचर्स
शाओमी के नोटबुक में 12.5 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ Intel Core i5 SoC दिया गया है। इस नोटबुक में आपको इंटेल का एचडी ग्राफिक्स, 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज दिया जा रहा है। Mi Notebook Air में आपको 12.5 इंच का डाइमेंशन दिया जा रहा है। इन
फीचर्स के अलावा इसमें आपको बैकलिट की-बोर्ड, USB Type-C पोर्ट, USB 3.0 पोर्ट, HDMI और 3.5 मिलीमीटर
ऑडियो जैक भी दिया गया है। नोटबुक में
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 4.1, Wi-Fi 802.11एसी, 4G से लैस किया गया है। नोटबुक में 1 मेगापिक्सल का वेब कैमरा दिया है, जो 720P वीडियो कॉल सपोर्ट के साथ आता है। Mi Notebook Air में 1C फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जा रहा है। नोटबुक की कीमत 40,500 रुपए है।