- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप भी बार-बार पेट्रोल भरवाने के झंझट से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं शाओमी के दो सस्ते स्कूटर्स के बारे में जिन्हें शाओमी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इन स्कूटर को शियोमी की सहयोगी कंपनी 70mai ने पेश किया है। कंपनी ने 70mai A1 और 70mai A1 Pro स्कूटर लॉन्च किया जाएगा। इनकी ख़ास बात यह है कि एक बार आप इनको चार्ज करते हैं तो आपको 70 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा।
जानकारी के लिए इन दोनों स्कूटर को चीन में लॉन्च किया गया है। A1 स्कूटर की शुरुआती कीमत करीब 32 हज़ार है, जबकि A1 Pro की कीमत करीब 42 हज़ार है। फीचर्स की बात करें तो शियोमी के इन दोनों स्कूटर्स का डिजाइन एक जैसा है। ये दोनों स्कूटर XiaoAI स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट से लैस हैं। बैटरी साइज और फीचर्स के आधार पर दोनों मॉडल एक-दूसरे से अलग हैं। इन स्कूटर का वजन सिर्फ 55 किलोग्राम है। शियोमी के इन स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ब्रशलेस डीसी मोटर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लिथियम आयन बैटरी दी गई है। बैटरी को साढ़े 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर A1 स्कूटर 60 किलोमीटर, जबकि A1 प्रो 70 किलोमीटर तक चलेगी। इनकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- Advertisement -