- Advertisement -
नई दिल्ली। शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने पुष्टि की है कि Redmi K20 और Redmi K20 Pro बहुत जल्द भारत में लॉन्च (Launch) होंगे। लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि Redmi K20 सीरीज़ को जून (June) में ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। पोस्ट किए गए पोस्टर (Poster) के मुताबिक, रेडमी K20 प्रो की लगभग 2 लाख यूनिट 2 घंटे से भी कम समय में बिक गई हैं। फोन चीनी समय के अनुसार 10 बजे पर बिक्री पर चला गया था और 11:30 बजे तक में सारे स्टॉक समाप्त हो गए। चीन में Redmi K20 Pro की अगली सेल 4 जून को है।
चीन में Redmi K20 का 6GB रैम (RAM) और 64GB स्टोरेज (Storage) वाला संस्करण 1999 युआन (Yuan) (लगभग 20,000 रुपये) में आता है जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल (Model) 2099 युआन में आता है, जिसकी कीमत 21,000 रुपए की होती है। Redmi K20 प्रो में आने वाले, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन के बेस वेरिएंट (Base Variant) की कीमत 2499 युआन (25,000 रुपए), 6GB रैम / 128GB स्टोरेज की कीमत 2599 युआन (26,000 रुपए), 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल है। 2799 युआन (28,000 रुपए) और अंत में, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फोन 2999 युआन (30,000 रुपए) के आस-पास की है।
- Advertisement -