-
Advertisement

आम टीवी को Smart TV बनाने वाला Xiaomi का सस्ता Mi Box भारत में हुआ लॉन्च, जानें सबकुछ
नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने आज शुक्रवार को एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट में Mi Box 4K को भारत में लॉन्च दर दिया है। Xiaomi Mi Box 4K की कीमत और फीचर्स की बात करें तो भारत में इस डिवाइस की कीमत 3,999 रुपए है। इस प्रोडक्ट की पहली सेल 10 मई दोपहर 12 बजे से है। बता दें कि Xiaomi का Mi Box 4K एक डिवाइस है, जिसके जरिए साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में तब्दील कर सकते हैं। ये भारतीय मार्केट में Amazon Fire Stick को टक्कर देगा। डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई फीचर से लैस आता है और यूज़र्स को Android TV पर उपलब्ध हज़ारों ऐप्स और सर्विस इस्तेमाल करने का विकल्प देता है।
Introducing #MiBox4K – Makes any TV, a #SmartTV.
Connect in 3 simple steps and get access to endless entertainment on your current non-smart TV.
It also gives you access to 5,000+ Apps & Games.
RT if you wanted the #MiBox4K in India.#Mi10Launch #108MPisHere pic.twitter.com/Lyvpt76AJ4— Xiaomi India (@XiaomiIndia) May 8, 2020
इसमें Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar जैसी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सेवाएं और बहुत कुछ शामिल हैं। Mi Box 4K में HD, Full HD और Ultra HD का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने कहा कि 5,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स इसमें दिए गए हैं। आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और मी स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से भी खरीद सकते हैं। इसमें Chromecast इन-बिल्ट और Google Assistant की सुविधा मिलेगी। Google Assistant की मदद से यूजर्स इसे आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। Mi Box में 64 बिट का 2.0GHhz क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें डॉल्बी ऑडियो और HDR 10 का सपोर्ट दिया गया है।Mi TV Box 4K आम सेट-टॉप बॉक्स की तरह दिखता है और आम सेट-टॉप बॉक्स की तरह ही इसे केवल HDMI केबल का इस्तेमाल करके टीवी से जोड़ा जा सकता है। यह उन यूज़र्स के लिए अच्छा विकल्प है, जिनके पास नॉर्मल टीवी है और वे उसे स्मार्ट टीवी में अपग्रेड करना चाह रहे हैं।